Type Here to Get Search Results !

1857 Revolution:जबलपुर से गूँजी वीरता की गाथा:सीएम मोहन यादव ने शंकर शाह-रघुनाथ शाह को दी श्रद्धांजलि...

जबलपुर से गूँजी वीरता की गाथा:सीएम मोहन यादव ने शंकर शाह-रघुनाथ शाह को दी श्रद्धांजलि...

माल गोदाम चौक स्थित बलिदान स्थली पर कार्यक्रम,1857 की क्रांति के नायकों के साहस को किया याद...

जबलपुर।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को माल गोदाम चौक स्थित बलिदान स्थली पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान उन्होंने कहा कि“शंकर शाह और रघुनाथ शाह की वीर गाथा हमेशा याद की जाएगी,उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।”

1857 की क्रांति के अमर सेनानी

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में 1857 की क्रांति का जिक्र करते हुए कहा कि अंग्रेजों की क्रूर हुकूमत के खिलाफ शंकर शाह और रघुनाथ शाह ने जिस साहस के साथ आवाज बुलंद की,वह हमेशा इतिहास में अमर रहेगा।

उन्होंने बताया कि जब इन वीरों को तोपों से उड़ाने की धमकी दी गई,तब भी उन्होंने निडर होकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

कविताओं से जगाई देशभक्ति

सीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि उस दौर में राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह ने जो कविताएं लिखीं।वे आज भी देशभक्ति की भावना जगाती हैं उनकी रचनाएं हर भारतीय के हृदय में राष्ट्रप्रेम का जोश भर देती हैं।

आने वाली पीढ़ियों के लिए संदेश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी शहादत हमें यह सिखाती है कि देश की स्वतंत्रता और सम्मान के लिए किसी भी बलिदान से पीछे नहीं हटना चाहिए।उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इन वीरों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके साहस और त्याग से प्रेरित होती रहें।

Post a Comment

0 Comments