Type Here to Get Search Results !

Crime News:जबलपुर में गुंडाराज!हॉस्पिटल डायरेक्टर ने ही करवाया पत्रकार पर हमला,मास्टरमाइंड अमित खरे गिरफ्तार...

जबलपुर में गुंडाराज!हॉस्पिटल डायरेक्टर ने ही करवाया पत्रकार पर हमला,मास्टरमाइंड अमित खरे गिरफ्तार...

जबलपुर।मध्यप्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।गढ़ा थानांतर्गत पिशनहारी की मढ़िया स्थित सिंघई पेट्रोल पंप के पास हुए सनसनीखेज हमले का खुलासा हुआ है।पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जिनमें स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल का डायरेक्टर और मास्टरमाइंड अमित खरे शामिल है।

दरअसल,निजी चैनल के पत्रकार सुनील सेन लगातार स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में हो रहे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर रहे थे।सच उजागर करने की इस कीमत उन्हें अपनी जान पर बन आई।हॉस्पिटल संचालक अमित खरे ने पत्रकार को चुप कराने के लिए अपने गुर्गों से हमला करवा दिया।

देर रात चला हमला प्लान

मेडिकल कॉलेज से लौट रहे पत्रकार का पीछा करने के लिए बदमाशों ने बिना नंबर की स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया।सिंघई पेट्रोल पंप के पास चार हथियारबंद बदमाशों ने सुनील सेन पर हमला कर दिया,गंभीर रूप से घायल पत्रकार को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पर सवाल बाकी

गढ़ा पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की रात 12:30 बजे छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया–

•राजू खटीक

•राज उपाध्याय

•अमित खरे(हॉस्पिटल डायरेक्टर, मास्टरमाइंड)

अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।

पत्रकारों पर हमले थम क्यों नहीं रहे?

यह मामला सिर्फ एक हमले का नहीं है,बल्कि पूरे सिस्टम पर सवाल है।

•आखिर पत्रकारों को धमकी देने वालों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

•जब पत्रकार को लगातार धमकियां मिल रही थीं तो सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?

•क्या प्रदेश में अब सच लिखने और बोलने की सजा मौत से मारने की कोशिश है?

Post a Comment

0 Comments