Type Here to Get Search Results !

Crime News:जबलपुर में खौफनाक वारदात:प्रेम प्रसंग में बेरहमी से युवक की हत्या,गला रेतकर चेहरा कुचला–4 आरोपी गिरफ्तार...

जबलपुर में खौफनाक वारदात:प्रेम प्रसंग में बेरहमी से युवक की हत्या,गला रेतकर चेहरा कुचला–4आरोपी गिरफ्तार...

जबलपुर।थाना बरगी क्षेत्र में हुई एक जघन्य अंधी हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया,महज प्रेम प्रसंग के चलते 19 वर्षीय सतेंद्र उइके की गला घोंटकर,धारदार हथियार से गला रेतकर और चेहरे को पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई,पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्यारों की हैवानियत

हत्या की कहानी किसी फिल्मी साजिश से कम नहीं,सतेंद्र के गांव की एक युवती से प्रेम संबंध थे।युवती के भाई आशीष उर्फ बिहारी को यह रास नहीं आया।राखी न बांधने की बात पर बुरी तरह भड़ककर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खौफनाक प्लान बनाया।

15 अगस्त को दोस्त ददुआ के जरिए सतेंद्र को जंगल बुलाया गया और वहां पूरी निर्दयता के साथ उसकी हत्या कर दी गई,शव को छुपाने के लिए उसे कलकुही घाटी में फेंक दिया गया।

पुलिस पर सवाल

•क्या युवकों की आपसी रंजिश की भनक पुलिस को पहले नहीं लगी?

•अगर गुमशुदगी की रिपोर्ट 15 अगस्त को दर्ज थी तो कार्रवाई में इतनी देरी क्यों हुई?

•आखिर आरोपी हत्या के बाद चेन्नई तक कैसे भाग गए और सिस्टम को भनक तक क्यों नहीं लगी?

गिरफ्तार आरोपी

•सचिन यादव (18)

•ददुआ उर्फ बृजलाल (20)

•बिहारी उर्फ आशीष (19)

•शिवदीन उड़के (23)

चारों आरोपी सिवनी जिले के घंसौर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

समाज को झकझोरने वाला मामला

यह घटना बताती है कि अब मामूली झगड़ों और रिश्तों की खटास के चलते जान लेना आसान हो गया है।युवाओं में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति और बेरहमी समाज और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चेतावनी है।

Post a Comment

0 Comments