शिक्षक दिवस पर सौगात या छलावा?1.50 लाख शिक्षकों को चौथे वेतनमान का वादा,लेकिन अमल 2025-26 से!
भोपाल।शिक्षक दिवस 2025 पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शिक्षकों को चौथे वेतनमान देने की घोषणा की है।लेकिन सवाल यह है कि क्या यह महज़ चुनावी जुमला है या सचमुच शिक्षकों की जिंदगी बदलने वाली सौगात?
अभी कैबिनेट में जाना बाकी,लागू अगले साल
सीएम ने भोपाल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में ऐलान किया कि सहायक शिक्षक,उच्च शिक्षक और प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षकों को चौथा कार्यमान वेतनमान दिया जाएगा।लेकिन यह योजना 2025-26 से लागू होगी और अभी कैबिनेट की मंजूरी भी बाकी है,यानी फिलहाल शिक्षक सिर्फ वादा लेकर लौटे।
विद्यार्थियों के नाम पर घोषणा
मुख्यमंत्री ने 55 लाख विद्यार्थियों को गणवेश खरीदने के लिए ₹330 करोड़ राशि ट्रांसफर करने की बात कही।आलोचकों का कहना है कि हर साल गणवेश और वजीफा बांटने की घोषणाएं होती हैं,लेकिन बच्चों को समय पर यूनिफॉर्म और किताबें मिलेंगी या नहीं,यह देखने वाली बात है।
चुनावी साल की राजनीति?
शिक्षक संगठन पहले ही लंबे समय से वेतनमान और भत्तों की मांग कर रहे थे।ऐसे में सीएम का यह ऐलान क्या शिक्षक दिवस पर खुश करने की कवायद है या 2028 के विधानसभा चुनाव की रणनीति का हिस्सा? शिक्षकों का कहना है कि जब तक आदेश लागू नहीं होता,इसे सिर्फ दिखावा ही माना जाएगा।
Post a Comment
0 Comments