Type Here to Get Search Results !

Politics News:जबलपुर का मजिठा वेयरहाउस घोटाला!किसानों का भुगतान रुका, व्यापारियों की जेब भरी–समाजवादी पार्टी ने खोला बड़ा राज़....

जबलपुर का मजिठा वेयरहाउस घोटाला!किसानों का भुगतान रुका,व्यापारियों की जेब भरी–समाजवादी पार्टी ने खोला बड़ा राज़....

जबलपुर।बरगी विधानसभा के मजिठा वेयरहाउस से एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है,यहां मूंग और उड़द बेचने वाले 150 से ज्यादा किसानों का महीनों से भुगतान अटका हुआ है,जबकि व्यापारियों के खातों में करोड़ों का पैसा पहुँच चुका है।समाजवादी पार्टी ने इस पूरे भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की है और इसे किसानों के साथ खुला अन्याय बताया है।

कैसे हुआ किसानों के साथ धोखा?

सपा नेताओं के अनुसार –

•समिति प्रभारी,ऑपरेटर और अतिरिक्त ऑपरेटर ने वेयरहाउस संचालक आदेश तिवारी व उसके कारोबारी साथियों के साथ मिलकर 800 क्विंटल की फर्जी एंट्री कर दी।

•जिन किसानों ने सबसे पहले अपना अनाज तुलवाया, उन्हें अब तक भुगतान नहीं हुआ।

•जबकि बाद में खरीदी करने वाले व्यापारियों को प्राथमिकता से पैसा दे दिया गया।

•वारदाना दिलाने के नाम पर किसानों से 300 रुपये प्रति क्विंटल और 400 ग्राम प्रति बोरी अतिरिक्त अनाज की वसूली की गई।

👉कैमरे में कैद सच्चाई

समाजवादी पार्टी का दावा है कि वेयरहाउस में लगे 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों में किसानों के वाहन और अनाज उतारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।इसके बावजूद भुगतान रोकना सीधा-सीधा भ्रष्टाचार है।

👉समाजवादी पार्टी की माँग

1.सभी 150 किसानों का बकाया भुगतान तुरंत किया जाए।

2.दोषी वेयरहाउस संचालक और समिति कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी हो।

3.खरीदी और भुगतान की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए ताकि भविष्य में किसान ठगे न जाएँ।

👉किसानों की चेतावनी

यदि जल्द ही भुगतान नहीं हुआ तो किसान वेयरहाउस का ताला तोड़कर अपना अनाज वापस लेने को मजबूर होंगे,इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments