4 हजार की रिश्वत लेते समिति प्रबंधक और दैनिक वेतनभोगी रंगे हाथ पकड़े,लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई...
जबलपुर/मंडला।भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त टीम ने मंडला में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।जिला सहकारी समिति मर्यादित मंडला के प्रबंधक सोहेल खान और दैनिक वेतनभोगी पवन सोनी को 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया।मामला क्या है?
आवेदक नरेंद्र कुमार मसराम(निवासी तहसील घुघरी, जिला मंडला)ने शिकायत की थी कि उसके पिता के केसीसी खाते में ₹1 लाख का लोन स्वीकृत हुआ है। आरोपी प्रबंधक सोहेल खान ने लोन की शेष प्रक्रिया और कागजात पूरे करने के एवज में ₹4000 की रिश्वत मांगी थी।
ट्रैप और गिरफ्तारी
4 सितंबर को लोकायुक्त की टीम ने बिंझिया चौराहा, मंडला पर जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते ही रंगे हाथ पकड़ लिया।
कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7,12, 13(1)(B),13(2)तथा धारा 61(2) BNS के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
ट्रैप दल में शामिल अधिकारी
•दल प्रभारी–उमा कुशवाहा
•निरीक्षक–शशि कला मस्कुले, राहुल गजभिए,जितेंद्र यादव
•लोकायुक्त जबलपुर की विशेष टीम
Post a Comment
0 Comments