Type Here to Get Search Results !

Jabalpur Top:जबलपुर से भोपाल तक गूंजेगा भ्रष्टाचार विरोधी हुंकार:समाजवादी पार्टी 1 अगस्त को करेगी विधानसभा घेराव..

जबलपुर से भोपाल तक गूंजेगा भ्रष्टाचार विरोधी हुंकार:समाजवादी पार्टी 1 अगस्त को करेगी विधानसभा घेराव..

जबलपुर।रिपोर्ट:विशेष संवाददाता

जबलपुर की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO)डॉ. संजय मिश्रा पर लगातार सामने आ रहे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को लेकर समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है।पार्टी ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त को राजधानी भोपाल में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

CMHO पर लगे हैं क्या आरोप?

समाजवादी पार्टी के मुताबिक डॉ.संजय मिश्रा के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें हैं:

•निजी नाम पर और बेनामी संपत्तियों का अवैध अर्जन

•सरकारी दस्तावेजों में फर्जी एंट्री और हेराफेरी

•व्यक्तिगत जीवन में एक साथ दो विवाह करने का आरोप

•विभागीय नियमों का बार-बार उल्लंघन

पार्टी ने दावा किया है कि उनके पास इससे जुड़े ठोस दस्तावेज मौजूद हैं,जिन्हें पहले ही प्रशासन को सौंपा जा चुका है।

"सत्य उजागर किया तो उल्टा हम पर ही लगाए गए आरोप"

पार्टी नेताओं ने बताया कि जैसे ही CMHO के खिलाफ शिकायतें की गईं,वैसे ही उन्हें दबाव और धमकियों का सामना करना पड़ा।

यहां तक कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डॉक्टरों के माध्यम से समाजवादी पार्टी के खिलाफ"ब्लैकमेलिंग" जैसी झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई।

पार्टी जिला महासचिव का बयान:

“हमने संजय मिश्रा के खिलाफ जो भी कहा, दस्तावेजों के आधार पर कहा,लेकिन अब प्रशासन हमें ही कटघरे में खड़ा करने पर तुला है,हम डरने वाले नहीं हैं।”

क्यों किया जाएगा विधानसभा घेराव?

पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार,जब शासन-प्रशासन भ्रष्टाचार पर आंख मूंद ले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न हो, तब जनता की आवाज को सड़क पर उतरकर उठाना जरूरी हो जाता है।

1 अगस्त को समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी,व्यापारी और आम नागरिक मिलकर भोपाल पहुंचेंगे,विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अब तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई?

यह सवाल केवल जबलपुर ही नहीं,पूरे प्रदेश में गूंज रहा है।

जब तमाम सबूत और शिकायतें उपलब्ध हैं,तो CMHO जैसे संवेदनशील पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ अभी तक प्रशासन चुप क्यों है?

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि डॉ.संजय मिश्रा को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है,जिसकी वजह से विभागीय कार्रवाई नहीं हो पा रही।

डिमांड चार्टर क्या होगा?

1.डॉ. संजय मिश्रा को तत्काल पद से हटाया जाए

2.भ्रष्टाचार की स्वतंत्र जांच SIT या हाई कोर्ट की निगरानी में हो

3.शिकायतकर्ताओं पर बनाए गए झूठे केस तुरंत वापस लिए जाएं

4.पूरे स्वास्थ्य विभाग में जवाबदेही तय की जाए

जबलपुर से भोपाल रवाना होंगे कार्यकर्ता

समाजवादी पार्टी ने बताया कि घेराव के लिए जबलपुर जिले से ही 500 से अधिक कार्यकर्ता,बस और ट्रेन के जरिए भोपाल पहुंचेंगे।

विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण लेकिन आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।

अगर आप नहीं आए तो...?

पार्टी ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से पीड़ित हैं,वे इस आंदोलन से जुड़ें।

“अगर आप आज नहीं उठे,तो कल आपकी आवाज कोई नहीं सुनेगा।”

Post a Comment

0 Comments